फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बीती रात मुंबई के एक होटल में अंकिता लोखंडे ने अपनी गर्लगैंग के साथ बैचलर पार्टी की।
अंकिता लोखंडे और उनकी दोस्तों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बैचलर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की।
वीडियो में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे फिल्म चांदनी के गाने 'मैं ससुराल नहीं जाऊगी' पर नाचती नजर आ रहीं हैं।
अंकिता के करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया कि शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेंगे।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों में प्यार हो गया।
3 साल से ज्यादा समय तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।
'पवित्र रिश्ता' रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मों में आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अभिनेता की मौत के बाद विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे का काफी साथ दिया।