टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। पलक ने सिंगर हार्डी संधू के गाने 'बिजली-बिजली' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिर एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 2023 में आई इस फिल्म के बाद पलक तिवारी हर तरफ छा गई थीं। वहीं पलक न सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का नाम लंबे समय से सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान से जुड़ रहा है।
पलक और इब्राहिम को कई बार एक साथ देखा गया है। कभी दोनों को लंच डेट तो कभी डिनर डेट पर देखा गया है। वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसको देखकर दावा किया गया कि उनकी यह तस्वीरें पटौदी पैलेस की हैं। हालांकि अभी तक रूमर्ड कपल ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन पलक तिवारी की मां और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। श्वेता ने पलक के कथित रिलेशनशिप को लेकर ऐसी बात कही है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
जानिए क्या बोलीं श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कहा कि अब उनकी बेटी मजबूत है, लेकिन कल को कई भी कमेंट या आर्टिकल पलक के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा सकता है। क्योंकि अभी वह बच्ची है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कभी-कभी चीजें इतनी ज्यादा क्रूर हो जाती हैं, जैसे कि हर दूसरे लड़के के साथ उसका अफेयर हो। श्वेता ने कहा कि उनको नहीं पता कि पलक यह सब कब तक बर्दाश्त कर पाएगी। उन्होंने कहा कि पलक कई बार अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर हैरान रह जाती हैं और इन खबरों का मजाक उड़ाती हैं। लेकिन ये सारी चीजें उसको परेशान कर सकती हैं।