ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड का जाना माना नाम है। हालांकि पिछले कुछ समय से अभिनेत्री लोगों की नजरों से दूर हैं। पिछले साल ईशा चर्चा में तब आईं, जब उनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं। बता दें कि ईशा ने कोप्पिकर ने बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी रचाई थी। वहीं दोनों ने 14 साल के बाद इस रिश्ते को खत्म करने और एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने तलाक की खबरों को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल समय को याद करते हुए बताया कि उनके लिए पाली हिल के घर को छोड़ना काफी मुश्किल फैसला लिया था। ईशा ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए बताया कि अलग होने का फैसला उनके एक्स हस्बैंड टिम्मी नारंग का था। एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए बताया कि जब टिम्मी ने अपना फैसला बताया तो वह काफी ज्यादा नाराज हो गई थीं। क्योंकि वह इस फैसले के लिए तैयार नहीं थीं। उनको यह फैसला अच्छा नहीं लग रहा था।
तलाक के बारे में की बात
ईशा कोप्पिकर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक दुखी रिश्ते में रहने से अच्छा है कि एक-दूसरे से आगे बढ़ना औऱ अलग-अलग रास्ते अपनाना उतनी ही ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन जब उनके अलग होने और रिश्ते को खत्म होने का कारण पूछा गया, तो ईशा ने कहा कि पूरी वजह तो नहीं बता सकती हैं कि क्या गलत हुआ, लेकिन उनको ऐसा लगता है कि वह बस अलग हो गए।
एक्ट्रेस ने तलाक की बात करने हुए कहा कि उनको अपनी बेटी रिआना की फिक्र थी कि आखिर वह कैसा रिएक्शन देगी। जब ईशा के एक्स हस्बैंड टिम्मी ने तलाक की घोषणा की तो यह हरकत ईशा को भी गैर-जिम्मेदाराना लगा था। क्योंकि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी रिआना इस बात को धीरे-धीरे समझें। लेकिन टिम्मी ने इस बात को पहले ही सामने रख दिया। एक्ट्रेस ईशा ने बताया कि बाद में उनके एक्स हस्बैंड टिम्मी को भी अपनी गलती का एहसास हो गया था।