बॉलीवुड क्वीन और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हैं। जल्द ही एक्ट्रेस की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेत्री इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। वहीं अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों पर बयान देती नजर आती हैं। वहीं फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना की राइवलरी तो किसी से भी नहीं छिपी है। वह अक्सर करण जौहर पर निशाना साधती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान करण जौहर के बारे में बात की।
जब कंगना रनौत से पूछा गया कि एक्ट्रेस की बायोपिक में क्या करण जौहर विलेन होंगे। जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी बायोपिक बड़ी होगी, इसलिए ऐसे छोटे-मोटे लोकल विलेन नहीं होंगे। इसको यानी करण जौहर को छोटा विलेन बनाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी लाइफ में अब बड़े-बड़े विलेन बनेंगे। कंगना रनौत ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में दो बातें बोलकर निकल जाने से लाइटनेस बनी रहती है।
आपको बता दें कि 'कॉफी विद करण' में कंगना रनौत ने उन्हें ही रोस्ट कर दिया था। इस पर एक्ट्रेस से पूछा गया कि उस शो के बाद क्या हुआ था। तो अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि करण को अपनी करतूतों के बारे में जानकारी है, वह बहुत तेज इंसान है। करण ने तभी ठान लिया था कि वह इस रोस्ट का बदला उनसे लेंगे। लेकिन कोई बात नहीं वह भी एक दौर था। दरअसल, कंगना ने शो के होस्ट यानी करण जौहर को बॉलीवुड का माफिया और अपनी जिंदगी का विलेन कहा था। जिसके बाद दोनों के बीच जंग शुरू हो गई थी, जो आज भी जारी है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया कि इस इंटरव्यू के बाद उनको बॉलीवुड में टारगेट किए जाने, उनके देश छोड़कर जाने और उनकी फिल्मों पर भी बात की गई। वहीं एक समय ऐसा भी था, जब लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते थे कि वह इतनी अच्छी एक्टर हैं कि उनका बॉलीवुड में कुछ नहीं हो गया। कंगना ने कहा कि इसके बाद ही वह देश छोड़कर अमेरिका चली गई थीं।