होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bollywood Gossip: कॉकटेल 2 में नजर आएगी नई स्टारकास्ट, कटा पुराने स्टार्स का पत्ता

By Bollywood halchal | Dec 19, 2024

साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'कॉकटेल' ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फिल्मी करियर की दिशा बदल दी थी। इस फिल्म में न सिर्फ दीपिका के अभिनय क्षमता को सबके सामने रखा, बल्कि कई औसत फिल्मों के बावजूद भी लोगों ने एक्ट्रेस को गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया। इस फिल्म में दीपिका के अलावा सैफ अली खान और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में थे। वहीं दिनेश विजान की फिल्म कॉकटेल भी सभी लोगों के लिए रिलेवेंट फिल्म साबित हुई। अब ऐसी खबर मिल रही है कि फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा, लेकिन बता दें कि इसका पहले पार्ट से कोई कनेक्शन नहीं होगा। 

मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये सितारे
रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही कॉकटेल 2 बनने जा रही है। इस फिल्म की स्टारकास्ट बिलकुल नई है। बता दें कि इस फिल्म में दिनेश विजान और लव रंजन एक साथ आएंगे। फिलहाल इस फिल्म में कॉकटेल 2 को लेकर शाहिद कपूर और कृति सेनन चर्चा में हैं। वहीं अब तीसरी लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गई है।

रश्मिका भी होंगी फिल्म का हिस्सा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। रश्मिका और शाहिद के एक साथ काम करने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं।

पहली बार साथ काम करेंगे शाहिद-रश्मिका
साल 2023 में अनीस बज्मी एक कॉमेडी ड्रामा में काम करने वाले थे, लेकिन डील न हो पाने के कारण टल गई। अब कॉकटेल 2 में दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखना मजेदार होगा। वहीं इससे पहले कृति सेनन और शाहिद कपूर ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। इस फिल्म में फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। 

लव रंजन ने लिखी कहानी
इस फिल्म को लव रंजन ने लिखा है, जबकि होमी अदजानिया इसका निर्देशन करेंगे। कॉमेडी के साथ-साथ फिल्म में दोस्ती की एक बेहतरीन कहानी दिखाई जाएगी। इसमें भी कॉकटेल की तरह लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। हालांकि स्टार कास्ट और रिलीज डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन इस तिकड़ी को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.