होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: IIFA में एक-दूसरे के गले लगे शाहिद और करीना, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

By Bollywood halchal | Mar 10, 2025

एक समय पर करीना कपूर और शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स थे। दोनों ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया और फिर साल 2006 में दोनों की राहें अलग हो गईं। ब्रेकअप के बाद करीना और शाहिद दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखते हैं। वहीं पब्लिक इवेंट्स में भी दोनों एक-दूसरे को इग्नोर किया है। लेकिन हाल ही में आईफा में शाहिद और करीना की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार और गर्मजोशी से मिले। करीना और शाहिद एक-दूसरे के गले भी लगे और बातें की। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, तो वहीं अभिनेता ने इस पर रिएक्ट किया है।

करीना संग मुलाकात पर क्या बोले एक्टर
शाहिद कपूर ने करीना कपूर संग मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'हम इधर-उधर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।' अभिनेता ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं हैं। क्योंकि वह एक-दूसरे से इधऱ-उधर मिलते रहते हैं। इसलिए यह उनके लिए सामान्य बात है। वहीं शाहिद कपूर ने यह भी कहा कि अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।

आईफा में मिले शाहिद-करीना
बता दें कि आईफा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद और करीना शामिल हुए। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार से मिले। जैसे ही स्टेज पर करीना आईं, तो शाहिद को देखा और उनको गले लगाया। वहीं करण जौहर से भी बेबो प्यार से मिलीं और फिर शाहिद से बात करती नजर आईं। दोनों को इतने लंबे समय बाद साथ देखकर फैंस को फिल्म 'जब वी मेट' के आदित्य और गीत की याद आ गई।

इन फिल्मों में साथ काम किया
अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर ने फिल्म 'जब वी मेट', 'चुप चुप के', '36 चाइना टाउन', और 'फिदा' में साथ काम किया है। एक समय पर दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। वहीं साल 2007 में फिल्म 'जब वी मेट' के दौरान दोनों की राहें अलग हो गई थीं। फिर साल 2016 में उड़ता पंजाब में दोनों ने साथ काम किया था।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.