बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' का प्रमोशन करने में जुटी हैं। बता दें कि उनकी फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। स्त्री 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसी दौरान एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से ब्रेकअप हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद श्रद्धा और राहुल के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं।
ब्रेकअप की खबरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से ब्रेकअप कर लिया है। क्योंकि एक्ट्रेस ने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। वहीं श्रद्धा ने राहुल की बहन, उनके प्रोडक्शन हाउस और उनके डॉगी का अकाउंट भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि राहुल ने श्रद्धा को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो नहीं किया है। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि श्रद्धा औऱ राहुल का ब्रेकअप हो गया है।
अपकमिंग फिल्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के बीच फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर नजदीकियां बढ़ी थीं। बता दें अभी तक श्रद्धा या राहुल ने अपने रिश्ते पर कभी मुहर नहीं लगाई थी और न ही दोनों ने ब्रेकअप को लेकर कोई स्टेटमेंट दी है। वर्क फ्रंट की बात करें कि श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' में नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।