बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 2 महीने पहले 23 जून को शादी रचाई थी। कपल ने हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाजों को छोड़ कोर्ट मैरिज किया था। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया है। सोनाक्षी और जहीर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस संग यह खुशी जाहिर की थी।
हालांकि कपल ने ट्रोलिंग और निगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था। अब शादी के बाद दोनों मैरिड कपल की तरह अपनी लाइफ को एंज्वॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस अक्सर पति जहीर के साथ लवी-डवी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं सोनाक्षी एक बार फिर ऐसा करती नजर आईं।
आराम करती दिखीं सोनाक्षी
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके एक्ट्रेस और उनके पति को एक-दूसरे के प्यार में डूबे देखा जा सकता है। न्यूली मैरिड कपल को सेल्फी के लिए पोज देते हुए तस्वीर ली गई है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती दिखीं, तो वहीं जहीर खान ने सफेद टी-शर्ट के ऊपर चेकर्ड शर्ट पहन रखी थी। जिसमें वह काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे।
फिर वेकेशन पर निकले जहीर-सोनाक्षी
जब आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको GIF दिखाई देगा। जिसमें फ्लाइट दिखाई गई है। इससे पता चलता है कि कपल कहीं घूमने गया है। पिछले महीने सोनाक्षी और जहीर ने वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया था। इसके लिए कपल फिलींपींस गए थे। बता दें कि जहीर और सोनाक्षी अक्सर दोनों एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करने नजर आते हैं।