होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

इस अभिनेता से प्यार करती थीं श्रीदेवी, लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी

By Bollywood halchal | Aug 13, 2021

अपनी मुस्कान और शानदार डाँस से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच मौजूद न हों, लेकिन अपनी फिल्मों से वे हमेशा अपने दर्शकों के दिलों में ज़िंदा रहेंगी। आज श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं -    

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। 1976 तक उन्होंने बतौर बाल कलाकर काम किया। श्रीदेवी ने 1976 में तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदिची' में बतौर अभिनेत्री काम किया था। उन्होंने कई तमिल-तेलुगू और मलायलम फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया।

श्रीदेवी ने 1979 में फिल्म 'सोलहवां सावन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असली पहचान जितेंद्र की फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। इस फिल्म के बाद से श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गया था। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई बेहतरीन रोल किए।श्रीदेवी ने 'चालबाज' फिल्म में डबल रोल किया था, जिसके लिए उनकी खूब प्रशंसा की गई थी।1983 में दक्षिण फिल्म अभिनेता कमल हासन के साथ फिल्म 'सदमा' में श्रीदेवी ने अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी। 

इसी दौरान 'जाग उठा इंसान' के सेट पर श्रीदेवी को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया। हालांकि, मिथुन पहले ही शादीशुदा थे। उन दिनों श्रीदेवी और मिथुन के प्यार के चर्चे खूब सुर्ख़ियों में थे। खबरों की मानें तो मिथुन और श्रीदेवी ने गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली थी और साथ रहने लगे थे। जब मिथुन की पत्नी योगिता को इस बारे में खबर हुई तो उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद मिथुन अपनी पत्नी और बच्चों के पास वापस चले गए और श्रीदेवी एकदम अकेली रह गईं। 

इसी दौरान डायरेक्टर बीवी कपूर ने श्रीदेवी का खूब साथ निभाया। श्रीदेवी, बोनी से अपने दिल की बातें शेयर करने लगीं और इस तरह दोनों क़रीब आ गए। 1996 में श्रीदेवी ने अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े, बोनी कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया था। खबरों के मुताबिक श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेगनेंट थीं इसलिए उन्होंने बोनी से चोरी-चुपके शादी कर ली थी। इनकी दो बेटियां भी हैं- जाह्नवी और खुशी कपूर। 

बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी। श्रीदेवी ने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बड़े पर्दे पर अपनी वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिरसे दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें भारत सरकार ने साल 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया। 

श्रीदेवी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। इनमें 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं। उनकी यादगार फिल्मों में 'फरिश्ते', 'चालबाज़', 'पत्थर के इंसान', 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'हीर रांझा', 'चंद्रमुखी', 'गुमराह', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'चांद का टुकड़ा', 'लाडला', 'आर्मी', 'मिस्टर बेचारा', 'कौन सच्चा कौन झूठा', 'जुदाई' और 'मिस्टर इंडिया' शामिल हैं। 

श्रीदेवी की 24 फरवरी, 2018 को दुबई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गयी थी। श्रीवेदी की मौत किस तरह हुई, यह आज भी एक पहेली बनी हुई है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.