बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर उनकी एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा के साथ उनकी बनते और बिगड़ते रिश्ते पर चर्चे हैं। कभी तो एक्स कपल एक-दूसरे के साथ हंसी-खुशी से नजर आते हैं, तो कभी-कभी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। हाल ही में ऐसी खबर सामने आई कि चारु असोपा मुंबई छोड़ चुकी हैं और उनकी आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं है। जिसकी वजह से चारु असोपा कपड़े बेचकर अपना गुजारा कर रही हैं और बेटी को पाल रही हैं। इस खबर के सामने आते ही सुष्मिता सेन की फैमिली को ट्रोल किया जाने लगा। अब इस पर राजीव सेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
राजीव सेन ने कही चारु असोपा को लेकर ये बात
राजीव ने चारु असोपा के मुंबई छोड़ने का पूरा सच बयान किया है। राजीव ने सोशल मीडिया पर सामने आए चारु के कपड़े बेचने वाले वीडियो अपनी प्रतिक्रिया दी थी। राजीव ने बताया कि चारु की आर्थिक हालात बिल्कुल ठीक है और उनको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। क्योंकि अगर उनको आर्थिक समस्या होती, तो वह क्रूज ट्रिप पर न जाती।
मेरी बेटी को मुझसे दूर रख रही- राजीव सेन
राजीव सेन ने कहा कि चारु ने उनकी बेटी को उनसे दूर रखने में महारत हासिल की हुई है। उनको अपनी बेटी जिआना के लिए बहुत बुरा लगता है। क्योंकि इन सबका सबसे ज्यादा जिआना पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वह आखिरी बार जनवरी में बेटी से मिले थे। लेकिन उनको यकीन है कि जिआना भी उनको मिस कर रही होगी। राजीव ने बताया कि वह काम से दिल्ली गए थे, तो उन्होंने चारु से पूछा कि क्या वह जिआना से मिलने के लिए बीकानेर आ सकते हैं। लेकिन चारु ने उनको जवाब नहीं दिया। लेकिन अब वह सबसे यह कह रही हैं कि वो बीकानेर आ सकते हैं।
क्रूज ट्रिप पर गईं चारु
बता दें कि राजीव सेन ने आगे कहा कि हाल ही में चारु अपने भाई-भाभी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जोकि काफी महंगा था और सबकी टिकट्स चारु ने ली थी। अगर वह क्रूज ट्रिप पर जा रही हैं तो फिर उनको आर्थिक समस्याएं कैसे हो सकती हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि आपने उनके यूट्यूब चैनल पर शॉपिंग करते हुए देखा होगा। तो फिर उनको फाइनेंशियल क्राइसिस कहां से आ हई। राजीव ने कहा कि वह बीकानेर में घर खरीदने वाली हैं या फिर शायद खरीद चुकी होंगी। घर खरीदने के लिए बहुत पैसों की जरूरत होती है और लोन पर भी घर खरीदना आसान नहीं होता। जिसको आर्थिक तंगी होती है, वह घर नहीं खरीद लेता है।