होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bollywood Gossip: शिल्पा शेट्टी को मनाने के लिए राज कुंद्रा ने 10 मिनट में खरीद लिया बिग बी के सामने वाला बंगला

By Bollywood halchal | Apr 21, 2025

बॉलीवुड में 90 की दशक की एक एक्ट्रेस को बिजनेसमैन से प्यार हुआ था। या फिर यूं भी कह सकते हैं कि उस बिजनेसमैन को एक ही झलक में यह एक्ट्रेस इतनी अच्छी लगी कि वह इनको पाने की कोशिश में लग गया। लेकिन उनकी यह प्रेम कहानी इतनी भी आसान नहीं थी। क्योंकि एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन बिजनेसमैन ने भी ठान लिया था कि अगर वह शादी करेंगे तो उसी एक्ट्रेस से करेंगे। एक्ट्रेस को मनाने के लिए बिजनेसमैन ने महानायक अमिताभ बच्चन के घर के सामने वाला बंगला खरीद लिया था।

दरअसल एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने बताया कि वह हाथ-पैर धोकर शिल्पा शेट्टी के पीछे पड़ गए थे। दरअसल, एक बार उनको हिंट हुआ कि शिल्पा के दिल में उनके लिए थोड़ी सी जगह है, तो उन्होंने कहा कि चलो कोशिश करते हैं। लेकिन शिल्पा ने इस रिश्ते के बारे में यह कहकर इंकार कर दिया कि यह काम नहीं करेगा। क्योंकि वह किसी भी कीमत में मुंबई नहीं छोड़ सकती हैं और राज लंदन में रहते थे।

शिल्पा की ये बात सुनने के बाद अगले दिन राज कुंद्रा ने प्रोड्यूसर वासु भगनानी को कॉल किया और मुंबई में बंगला खरीदने की इच्छा जताई थी। वासु भगनानी ने राज से कहा कि जुहू में एक प्रॉपर्टी है, जिसको एक बार देखा जा सकता है। राज कुंद्रा ने बिना देखे वह घर खरीद लिया था और फिर 10 मिनट बाद शिल्पा को फोन कर उस बंगले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आप कह रही थीं कि आप मुंबई में नहीं छोड़ सकती हैं, तो अब मैंने यहां पर घर खरीद लिया है। इस तरह से राज का आइडिया काम कर गया औऱ शिल्पा ने हां कर दी। 

फिर 22 नवंबर 2009 को शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी कर ली। दोनों की यह शादी मुंबई से दूर स्थित खंडाला में शिल्पा शेट्टी की एक खास दोस्त के फार्म हाउस पर हुई थी। शादी में शिल्पा को राज ने 3 करोड़ की रिंग पहनाई थी। वहीं शिल्पा ने अपनी शादी में 50 लाख की साड़ी पहनी थी।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.