बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने डांस से हर किसी को हैरान कर दिया है। डांसिंग के अलावा एक्ट्रेस इन दिनों एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखा रही हैं। हालांकि नोरा फतेही के लिए यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा है। इस दौरान उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है। हाल ही में उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे लोग उनको इंडस्ट्री की अगली कैटरीना कैफ बनाने की बात कर उनसे फेवर की डिमांड करते थे।
कोई फ्री में कुछ नहीं करता
हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने स्ट्रगल के दिन याद किए। नोरा ने बताया कि जब वह कनाडा से मुंबई आई थीं, तो सिर्फ 22 साल की थीं। वहीं आज अगर कोई उनके पास कुछ काम लेकर आता है, तो वह उससे पूछती हैं कि वह उन्हें काम क्यों ऑफर कर रहे हैं और उनको एक्ट्रेस से क्या चाहिए। क्योंकि इस दौर में कोई भी किसी के लिए कुछ भी फ्री में नहीं करता है, लेकिन तब ऐसा नहीं था।
कैटरीना बना दूंगा, बदले में क्या मिलेगा
एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि शुरूआती दौर में जब उनके पास कोई आया, तो वह यह नहीं सोचती थीं कि इसको भगवान ने मेरे लिए भेजा है। नोरा ने बताया कि उन्होंने करियर की शुरूआत में कई बेवकूफ लोगों को फॉलो किया। उनके में कई लोगों ने एक्ट्रेस से सीधे तौर पर फेवर मांगा। तो वहीं कई लोगों ने नोरा से यह भी कहा कि वह एक्ट्रेस को बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना देंगे, लेकिन बदले में उनको क्या मिलेगा। हालांकि नोरा ने लंबे समय तक इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर अपनी जगह बनाई।
मानसिक तौर पर हो गई थीं परेशान
नोरा फतेही को अपने करियर के शुरूआती दौर से काफी कुछ सीखे को भी मिला। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में वह मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं। जिसके कारण उनको थेरेपी तक लेनी पड़ी। एक्ट्रेस ने लोगों को सलाह दी कि भले ही आपको सफलता मिलने में देरी हो रही है, लेकिन अपने मन में निराश कभी न हो और अपने आप को हमेशा पॉजिटिव रखें। एक्ट्रेस पिछली बार मडगांव एक्सप्रेस में लीड रोल में दिखी थीं। फिलहाल वह डांसिंग डैड नामक फिल्म का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह तेलगु फिल्म 'मटका' से डेब्यू करने जा रही हैं।