होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bollywood Gossip: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, कहा- 'घर वापस जाने का आ गया समय'

By Bollywood halchal | Dec 02, 2024

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्मी दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। छोटे पर्दे से अभिनय की शुरूआत करने के बाद अभिनेता ने ओटीटी और फिल्मी जगत में खूब धूम मचाई और अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। साल 2002 के गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के दर्शकों का खूब प्यार मिला और विक्रांत की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया। इसी बीच विक्रांत ने एक पोस्ट शेयर कर हलचल मचा दी है। 

एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान
एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया। जिसने उनके फैंस सहित पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंकाकर रख दिया है अभिनेता ने अपनी पोस्ट के जरिए एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। अभिनेता के इस पोस्ट के सामने आते हैं उनके फैंस हैरान रह गए हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स कमेंट करते हुए एक्टर के रिटायरमेंट की वजह पूछ रहे हैं।

जानिए पोस्ट में क्या लिखा
अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा। सभी के समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा हूं तो एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालू और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के रूप में और एक एक्टर के तौर पर भी। तो साल 2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। जब तक सही समय न लगे। पिछले 2 फिल्में और कई सालों की यादों के साथ आप सभी का एक बार फिर से शुक्रिया। हर एक चीज के लिए जो कुछ भी बीच में हुआ उस सब के लिए। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।

निराश हुए फैंस
अभिनेता ने अपने पोस्ट में एक्टिंग के रिटायरमेंट लेने की वजह का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में विक्रांत के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने अचानक से यह फैसला क्यों लिया, जबकि उनकी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। विक्रांस मैसी के इस फैसले पर उनके फैंस कमेंट करते हुए इतनी जल्दी अभिनय से संन्यास लेने का कारण पूछ रहे हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.