होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bollywood Gossip: रवीना की बेटी राशा ने हाथ में क्यों बांध रखें हैं 11 काले धागे, स्टारकिड ने बताई वजह

By Bollywood halchal | Jan 15, 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। राशा थडानी की पहली फिल्म 'आजाद' है। राशा की यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में राशा थडानी के साथ अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में हैं। इन दिनों राशा जोरों-शोरों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म का गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ है। इस फिल्म के गाने को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। वहीं राशा की फिल्म के साथ ही उनकी स्पिरिचुअल साइड की भी चर्चा हो रही है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान राशा हर बार अलग लुक में दिखीं। लेकिन एक चीज हमेशा कॉमन रही और वह उनके हाथ में बंधे काले धागे हैं।

हाथ में क्यों बांध रखे हैं काले धागे
अपनी पहली फिल्म 'आजाद' के प्रमोशन के दौरान राशा अपने हाथ में ढेर सारे काले धागे पहने दिखीं। इसको कई लोगों ने नोटिस भी किया। कुछ लोगों का कहता था कि स्टारकिड ने नजर से खुद को बचाए रखने के लिए ये धागे पहने हैं। तो किसी ने इसको राशा की अपकमिंग फिल्म से जोड़कर देखा। लेकिन अब राशा थडानी से बताया है कि उन्होंने अपने हाथ में इतने सारे काले धागे क्यों पहन रखे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन धागों का क्या महत्व है।

राशा ने बताया कि उनके हाथ में 11 धागे हैं, जोकि 12 ज्योतिर्लिंगों को दर्शाता है। राशा ने बताया कि अब तक वह जहां गई हैं, उन्होंने हर जगह का एक धागा बांध लिया है। केदारनाथ, रामेश्वरम, सोमनाथ... इसमें से एक धागा बद्रीनाथ का भी है, जोकि ज्योतिर्लिंग नहीं है। राशा ने बताया कि वह आखिरी बार काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए गई थीं। राशा ने बताया कि अब तक वह 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं। बस अब उनको नागेश्वर जाना है। राशा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस साल नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जरूर जाएंगी। राशा ने यह भी बताया कि वह महादेव की भक्त हैं। 

इसके साथ ही रवीना की बेटी ने अपनी मां के बारे में भी बात की। राशा ने बताया कि उनकी मां रवीना टंडन हर जगह उनके साथ मौजूद रहती हैं और वह फिल्म 'आजाद' को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। लेकिन रवीना ने कभी राशा को कॉम्पलीमेंट नहीं दिया है और न ये कहा कि वह उन पर प्राउड फील करती हैं। बता दें कि 17 जनवरी 2025 को फिल्म आजाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.