इन दिनों लगातार पॉपुलर शो 'सीआईडी' को लेकर लगातार इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। सीआईडी में न्यू एसीपी आयुष्मान के किरदार में पार्थ समथान एंट्री कर चुके हैं। लेकिन शो के फैंस शो में एसीपी प्रद्युमन यानी की शिवाजी साटम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब लग रहा है कि शो में शिवाजी यानी एसीपी प्रद्युमन फिर से अपने अंदाज में नजर आएंगे। आज हम आपको इस शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
पार्थ ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि एक्टर पार्थ समथान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। जिसमें वह शिवाजी साटम के साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें देखा जा रहा है कि शिवाजी और पार्थ दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों हाथ मिलाते हुए कुछ बातचीत कर रहे हैं।
क्या बोले एक्टर
अगर पार्थ के पोस्ट के कैप्शन की बात करें तो उन्होंने लिखा है कि एसीपी प्रद्युमन Aka शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करना मजेदार था। वह एक बहुत एंटरटेनिंग और शानदार व्यक्ति हैं। पार्थ के इस पोस्ट और कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि शिवाजी साटम जल्द ही सीआईडी में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक चैनल, शो या मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि पार्थ समथान का पोस्ट इसी ओर इशारा कर रहा है।
दरअसल, शिवाजी साटम के जाने की खबरों से सीआईडी के फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके वजह से शो में फिर से शिवाजी की वापसी हो रही है। सीआईडी में शिवाजी साटम यानी की एसीपी प्रद्युमन का अलग जलवा है। उनके डायलॉग भी बेहद कमाल के हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एसीपी प्रद्युमन की शो में कब वापसी होगी।