फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जाकिर खान के कॉमेडी चैट शो 'आपका अपना जाकिर' में बतौर पैनलिस्ट शामिल हुई हैं। वैसे तो श्वेता देश की पसंदीदा बहू बनकर दर्शकों को रुलाने वाली अभिनेत्री इससे पहले भी कॉमेडी में किस्मत आजमा चुकी हैं। लेकिन इस बार वह कॉमेडी नहीं करेंगी, बल्कि कॉमेडी को एंज्वॉय करती दिखाई देंगीं। श्वेता तिवारी ने बताया कि वह इस शो से क्यों जुड़ी और कैसे औरतों को कॉमेडी की दुनिया में सीरियसली नहीं लिया जाता है।
अभिनेत्री ने कहा कि कॉमेडी के लिए औरतों को बहुत कम चुना जाता है। वहीं अगर महिलाओं को कॉमेडी में लिया जाता है, तो या तो उन पर हंसने के लिए लिया जाता है, या फिर शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए चुना जाता है। लेकिन कॉमेडी चैट शो 'आपका अपना जाकिर' में ऐसा नहीं है। क्योंकि इस शो में अगर आपने पैनलिस्ट या जाकिर खान को भी देखा हो, तो इनमें से कोई ऐसा नहीं है। जाकिर कभी दूसरों को रोस्ट नहीं करते हैं। वह दूसरों पर हंसते नहीं और ना ही कभी किसी का मजाक उड़ाते हैं। बल्कि वह खुद ही अपना मजाक उड़ा लेते हैं।
श्वेता तिवारी ने बताया कि जाकिर लोगों को नीचे गिराने का काम नहीं करते हैं, बल्कि वह असली कॉमेडी करते हैं। ऐसे में जब किसी फीमेल एक्टर को इस तरह के शो में शामिल होने का मौका मिलता है, तो कोई भी मना नहीं कर पाएगा। वहीं यदि कोई ऐसे शो के लिए मना करता है, तो वह बहुत बड़ा बेवकूफ होगा। इसलिए जब उनको इस शो में शामिल होने का मौका मिला, तो उन्होंने इसके लिए फौरन हां कर दी।