बिग बॉस 17 फेम ऐश्वर्या शर्मा उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो बिना किसी फिल्टर के अपनी बात दुनिया के सामने रखना पसंद करती हैं। अक्सर एक्ट्रेस के इसी स्वभाव की वजह से उनको सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वैसे तो अधिकतर समय ऐश्वर्या अपने ट्रोलर्स को नजरअंदाज कर देती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने वालों पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर को कहा कि वह उनके बिल नहीं भरते हैं।
ट्रोलर को एक्ट्रेस ने दिया जवाब
इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि हेलो दोस्तों मैं आप सबसे एक बात कहना चाहती हैं। दरअसल, सच्चाई यह है कि सभी लोगों को फेक और झूठे लोग पसंद आते हैं। जो लोग मुंह पर सीधा सच बोलते हैं, वह उनको बुरे लगते हैं। मैं भी मुंह पर सच बोलने वालों में से हूं और बुरी बन जाती हूं और आप सब लोगों को भी यह बातें सुननी पड़ेंगी। अगर आप मेरी जिंदगी को कंट्रोल करना चाहते हैं। ऐश्वर्या ने आगे कहा कि आप मुझको मैसेज करते हुए यह ज्ञान देते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए और कैसे बात करनी चाहिए। लेकिन मैं आपकी बातें क्यों मानूं क्या आप मेरे बिल भरते हैं।
बता दें कि स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट पर नील भट्ट से ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात हुई ती। इस सीरियल में ऐश्वर्या शर्मा ने पाखी का निगेटिव किरदार निभाया था। इस शो में नील भट्ट लीड एक्टर थे। ऐसे में ऐश्वर्या और नील की सेट पर धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने चट मंगनी पट ब्याह कर लिया। वहीं शादी के 6 महीने बाद ही नील और ऐश्वर्या ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। बिग बॉस के घर में कपल का विक्की जैन और अंकिता लोखंडे से खूब झगड़े होते थे। हालांकि कपल शो में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था।