बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों कंटेस्टेंट के बीच खूब घमासान देखने को मिल रहा है। सलमान खान की जगह इस बार वीकेंड का वार फराह खान होस्ट करेंगी। इसी बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि इस सप्ताह शो के लाडले यानी की विवियन डीसेना को धोखा मिलने वाला है। दरअसल, शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी। जिसमें टास्क के दौरान घर के सदस्य उस एक कंटेस्टेंट का नाम लेंगे, जिसे वह शो से बाहर करना चाहते हैं। इस टास्क में अविनाश मिश्रा अपने दोस्त विवियन डीसेना का नाम नॉमिनेशन के लिए बोलने वाले हैं।
बता दें कि बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन के टास्क में अविनाश मिश्रा अपने दोस्त विवियन डीसेना का नाम लेते नजर आ रहे हैं। अविनाश की यह हरकत देखकर विवियन भी चौंक गए। किसी को यह यकीन नहीं हुआ कि अविनाश ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया है। क्योंकि अब हर कोई यह जानता है कि अविनाश मिश्रा और विवियन में अच्छी दोस्ती हो गई है। वहीं अविनाश विवियन को अपना बेस्टफ्रेंड तक बता चुके हैं।
बेस्टफ्रेंड विवियन को नॉमिनेट करने के कारण अविनाश लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोगों का कहना है कि अविनाश एक धोखेबाज इंसान हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग अविनाश मिश्रा को आस्तीन का सांप तक बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि विवियन ने अविनाश को अपना दोस्त बनाया और बदले में अविनाश ने विवियन का भरोसा तोड़ दिया है। बिग बॉस 18 का प्रोमो सामने आने के बाद से अविनाश बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अविनाश ने साबित कर दिया है कि वह किसी की दोस्ती के लायक नहीं है।