होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bigg Boss 18: इस अभिनेता को डेट कर रही हैं बिग बॉस 18 की ईशा सिंह, नाम सुनते ही करने लगीं ब्लश

By Bollywood halchal | Dec 30, 2024

बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में लव एंगल्स का बनना कोई नई बात नहीं है। इस बार भी बिग बॉस 18 में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बता दें कि करणवीर मेहरा-चुम दरांग और अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। वहीं इस बार शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड के वार पर ईशा सिंह को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानने के बाद अविनाश मिश्रा के चेहरे का रंग उड़ गया था। दरअसल, शो में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की नजदीकियां लगातार चर्चा में बनी हैं। दोनों अक्सर ही लवी-डवी मोमेंट्स शेयर करते नजर आते हैं। वहीं वीकेंड के वार पर शो के होस्ट सलमान खान ने ईशा सिंह की पर्सनल लाइफ यानी की लव लाइफ पर सवाल किया। 

ईशा सिंह-शालीन भनोट के बीच एंगल
बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान जब ईशा सिंह से पूछते हैं कि घर में एंट्री करने से पहले आखिरी फोन किसको किया था। फिर सलमान खुद एक्टर शालीन भनोट की तरफ इशारा करते हैं। सलमान कहते हैं, 'बॉयफ्रेंड नहीं होगा, बहुत क्लोज होगा और शायद मैं उनको जानता भी होउंगा। वह नेचर के बहुत शांत और शालीन होंगे।' सलमान से यह बात सुनकर ईशा ब्लश करने लगे और उन्होंने कहा कि वह शालीन भनोट के साथ रोमांटिकली इन्वॉल्व नहीं हैं।

बताया अच्छा दोस्त
ईशा सिंह ने सलमान खाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह और शालीन भनोट अच्छे दोस्त हैं और वह एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। ईशा ने कहा कि शालीन उनके अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने साथ काम किया है। ऐसे में जाहिर है कि हम बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और इसके अलावा कुछ नहीं है। ईशा ने कहा कि वह और शालीन क्लोज फ्रेंड हैं औऱ वह शालीन का सम्मान भी करती हैं। लेकिन इसके आगे उनके बीच कुछ नहीं है।

करणवीर मेहरा ने किया खुलासा
बता दें कि करणवीर ने भी ईशा सिंह को लेकर शो में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने शालीन और ईशा के बारे में बात करते हुए बताया कि खतरों के खिलाड़ी करने के दौरान ईशा अक्सर शालीन के साथ वीडियो कॉल पर होती थीं। हालांकि ईशा सिंह ने सभी दावों को खारिज कर दिया।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.