होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Gossip: क्या Prince Narula और Yuvika Chaudhary के रिश्ते में आई दरार, वीडियो में छलका दर्द

By Bollywood halchal | Nov 25, 2024

हाल ही में प्रिंस नरूला की पत्नी युविका मां बनी हैं। ऐसे में युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अपने बेटी के साथ इन दिनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। शादी के लंबे समय बाद कपल्स के घर नन्ही परी आई है, ऐसे में प्रिंस ने बताया कि बेटी के आने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है और वह पूरी-पूरी रात अपनी बेटी के साथ बिताते हैं और वह इस पल को बहुत एंज्वॉय कर रहे हैं। हाल ही में प्रिंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी युविका की प्रेग्नेंसी औऱ बेटी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रिंस और युविका के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।

प्रेग्नेंसी में घर आने को तैयार नहीं थी युविका
प्रिंस नरूला ने अपने एक ब्लॉग में अपनी पत्नी युविका, पेरेंट्स और बेटी के बारे में बात की। अभिनेता ने बताया कि युविका का लगाव उनके मायके वालों के साथ ज्यादा है और वह ससुराल वालों संग दूरी बनाकर रखती है। प्रिंस ने आगे बताया कि युविका अपने घर चली गई थीं और प्रेग्नेंसी के दौरान वह ससुराल आने के लिए तैयार नहीं थी। जब प्रिंस के घरवाले कहते थे कि वह युविका की देखभाल के लिए आ रहे हैं, तो वह हर बार मना कर देती थीं और कहती थीं कि वह अपने पेरेंट्स के घर में कंफर्टेबल हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान युविका पूरा समय अपने मायके में रहीं और उन्होंने प्रिंस को डिलीवरी के बारे में भी नहीं बताया। जब युविका हॉस्पिटल में एडमिट हो गईं तो उनको किसी और से पता चला कि उनकी डिलीवरी होने वाली है। ऐसा सुनकर प्रिंस फौरन हॉस्पिटल भागे और घरवालों को इस बारे में बताया, तब उन्होंने गुस्सा भी किया। प्रिंस ने यह भी कहा कि उनको समझ नहीं आया कि यह उनके लिए सरप्राइज था या फिर कुछ और था।

बता दें कि बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस ने ब्लॉग में बताया कि डिलीवरी होने के बाद भी युविका अपने घर आने की बजाय अपने मां-पापा के साथ उनके घर चली गईं। यह बात प्रिंस के पेरेंट्स को बहुत बुरी लगी। प्रिंस ने बताया कि उन्होंने अपने मम्मी-पापा से कहा कि वह युविका के पेरेंट्स के घर चले जाएं और बच्चे से मिल लें। फिर उनको घर वापस भेज दिया क्योंकि उनकी तबियत खराब हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद युविका ने प्रिंस से बोला कि उनको घर वापस आना है, क्योंकि यहां पर सबको इंफेक्शन हो रहा है, तब प्रिंस ने बताया कि यह तुमने पहले क्यों नहीं बताया, वरना मैं मम्मी पापा को घर नहीं भेजता। ऐसे में लग रहा है कि अभी प्रिंस और युविका के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.