होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Industry: ईशा मालवीय ने कंफर्म की 'नागिन 7' में अपनी एंट्री, एक्ट्रेस ने रिवील किया सच

By Bollywood halchal | Apr 28, 2025

टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि समय-समय पर शो को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। इसी बीच ईशा मालवीय का नाम खूब चर्चा में बना था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईशा मालवीय इस बार एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का हिस्सा बनने जा रही हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ईशा मालवीय ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब ईशा मालवीय से पूछा गया कि वह 'नागिन 7' का हिस्सा बनेंगी। जिस पर उन्होंने दिलचस्प अंदाज में जवाब किया कि ऐसा कौन सा वीडियो है, जिसमें एकता कपूर ने उनके नाम की पुष्टि की है। वहीं अभिनेत्री ने साफ किया कि वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। लेकिन उनका 'नागिन 7' से कोई संबंध नहीं है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने अगले प्लान के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी।

'खतरों के खिलाड़ी 16' का हिस्सा बनेंगी ईशा
एक इंटरव्यू के दौरान जब ईशा मालवीय से पूछा गया कि क्या वह 'खतरों के खिलाड़ी 16' का हिस्सा रहेंगी, तो एक्ट्रेस ने कहा कि हो सकता है। लेकिन अभी तक वह इनसाइडर जानकारियां शेयर नहीं कर सकती हैं। लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि वह किसी बड़े शो का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने शो का नाम जाहिर नहीं किया है।

बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं ईशा
बता दें कि बिग बॉस 17 से ईशा मालवीय को एक अलग पहचान मिली है। वहीं एक्ट्रेस के करियर की बात करें, तो वह 'उड़ारियां' सीरियल से घर-घर में फेमस हुई थीं। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 में उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। उनका समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार के साथ लव ट्राएंगल काफी चर्चित रहा था। इस शो में ईशा अपनी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा बटोरी थी। लेकिन ईशा शो के फिनाले में नहीं पहुंच पाई थीं। शो को मुनव्वर फारुकी ने जीता था। हालांकि 'नागिन 7' और 'खतरों के खिलाड़ी 16' के लिए ईशा मालवीय के नाम की ऑफिशियल पुष्टि हुई है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.