अली गोली और जैस्मिन भसीन टेलीविजन इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों करीब 5 साल से साथ में हैं औऱ 'बिग बॉस 14' में उनके रिश्ते का खुलासा हुआ था। तब से लेकर अब तक अली और जैस्मिन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं फैंस भी तभी से उनकी शादी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि समय-समय पर दोनों की शादी को लेकर अफवाहें सुनने को मिलती रहती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है।
जैस्मिन भसीन का वेडिंग प्लान
हाल ही में एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हिंट देते हुए कहा कि साल 2025 में अली गोनी और जैस्मिन भसीन शादी कर सकते हैं। जिसके बाद से यह कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने इस बारे में खुलकर बार की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने शादी को लेकर चल रही अटकलों पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि जब से उन्होंने और अली ने जब यह खबर सुनी तो हम हंस रहे थे।
एक्ट्रेस ने कहा कि उनको यह भी नहीं पता कि कृष्णा का नाम इससे क्यों जोड़ा जा रहा है। जैस्मिन ने कहा कि वह जब भी अपनी शादी का प्लान बनाएंगे, तो हम सभी को इस बारे में बता देंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि हम इस बारे में जल्द ही अच्छी खबर देने वाले हैं। इसलिए वह अपने फैंस से कहना चाहती हैं कि वह ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें। क्योंकि अभी वह और अली दोनों ही अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और इस साल ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
जैस्मिन-अली की मुलाकात
बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन की मुलाकात पहली बार खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुई थी। लेकिन उनके इस रिश्ते का खुलासा बिग बॉस 14 के दौरान हुआ था। अब दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं। हालांकि इस कपल ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।