सोनी टीवी का फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को पहला विनर मिल गया है। बता दें कि फेमस सीरियल अनुपमा के दूसरे पति यानी की 'अनुज कपाड़िया' का रोल निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना ने मास्टशेफ का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और फैसल खान जैसे टैलेंटेड सेलिब्रिटी को हराया है। हालांकि अभी तक चैनल या फिर अभिनेता की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। गौरव खन्ना ने इस शो के लिए स्टार प्लस के नंबर वन सीरियल 'अनुपमा' को अलविदा कहा था। अब उन्होंने यह शो जीतकर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे और कुशल शेफ है।
मास्टरशेफ इंडिया के इतिहास में पहली बार सोनी टीवी के साथ मिलकर मेकर्स ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जैसा अनोखा शो प्रोड्यूस किया। इस शो में तमाम फेमस कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना का मुकाबला 'नागिन' फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, 'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली और राजीव अदातिया के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी' फेम फैसल खान भी शामिल थे। लेकिन इन सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़कर गौरव खन्ना ने यह खिताब अपने नाम किया।
मशहूर फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को होस्ट कर रही थीं। वहीं शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार इस शो के जज थे। लेकिन इन तीनों के साथ शेफ कुणाल भी कुछ राउंड में उनका साथ देते हुए नजर आ रहे थे। वहीं हर सप्ताह एक सेलिब्रिटी को एलिमिनेट कर दिया जाता था। 'द कपिल शर्मा शो' फेम चंदन प्रभाकर इस शो से सबसे पहले बाहर हुए थे। वहीं 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने यह शो बीच में ही छोड़ दिया था।
गौरव खन्ना ने लिया था बड़ा रिस्क
बता दें कि 'मास्टरशेफ' के लिए गौरव खन्ना ने स्टार प्लस के नंबर वन शो 'अनुपमा' को छोड़ दिया था। हालांकि यह उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था। लेकिन बताया जा रहा है कि गौरव कुछ महीने से अपने किरदार की ग्रोथ को लेकर खुश नहीं थे। जिस कारण उन्होंने रुपाली गांगुली का शो छोड़ने का फैसला लिया था।