होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Gossip: बिग बॉस ओटीटी 3 के इस कंटेस्टेंट पर मन्नारा चोपड़ा ने साधा निशाना, बताया किसे कर रहीं सपोर्ट

By Bollywood halchal | Aug 02, 2024

बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की बहन और अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 में नजर आई थीं। इस सीजन में वह सेकेंड रनरअप रही थीं। वहीं बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने जीता था। लेकिन मन्नारा शो में काफी चर्चा में रही थीं और मुनव्वर व मन्नारा की दोस्ती भी काफी फेमस रही थी।
 
अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 भी फॉलो कर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह फैंस से अपील कर रही हैं कि वह उस कंटेस्टेंट को जीतने में मदद करें, जो सीजन में रियल रहा है। वहीं एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए शो के कुछ कंटेस्टेंट पर निशाना भी साधा है।

किस पर साधा निशाना
वीडियो में मन्नारा चोपड़ा कहती हैं कि बिग बॉस में पहले जुगाड़ करके एंट्री लेने की कोशिश और जब एंट्री मिल गई, तो उसके बाद अंदर क्या करना है। अरे शो में चली गई जीतना भी तो है। इंडस्ट्री में अपने दोस्तों को इकट्ठा करें, अरे तुम्हारे इतने फॉलोवर्स हैं, फैंस हैं। जब मैं लास्ट में पहुंच जाऊं, तब मेरे लिए वोट करना और मेरा सपोर्ट करना। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अरे अपने लिए भी तो कुछ करो। तुम्हारे जो नए फैंस तुमसे जुड़ने वाले हैं, वो भी तो तुम्हारी रियल पर्सनालिटी देखें। क्या बकवास चल रहा है। जाओ सपोर्ट करों और रिय़ल लोगों को वोट कर जिताओ। उनको वोट और सपोर्ट करो, जिन्होंने आपको एंटरटेन किया है।

रियल लोगों करें सपोर्ट
एक्ट्रेस ने आगे वीडियो में कहा कि यह शो लिपस्टिक लगाने का शो नहीं है और न ये शो लड़ाई-झगड़े का है। यह रियल लोगों का शो है। उन्होंने कहा कि वह इतने महीनों से चुप थीं, लेकिन अब जब शो का फिनाले आया तो वह खुद को बोलने से रोक नहीं पाईं। उनको यह वीडियो बनाना पड़ा और लोगों के सामने लाना पड़ा। जिससे कि वह ये कह सकें कि यह पर्सनालिटी का शो है, इसलिए ऐसे लोगों को सपोर्ट करो, जो आने वाली जनरेशन के लिए सही आइडियल बन सकें।

इसे कर रही सपोर्ट
इसके बाद मन्नारा चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अभिनेता रणवीर शौरी को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया है। एक्ट्रेस ने रणवीर शौरी के बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आई सपोर्ट रियल पीपल।' इसके बाद एक्ट्रेस ने नैजी का भी एक वीडियो शेयर किया और उन्होंने रैपर को सपोर्ट करने के लिए कहा। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन ने बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.