होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Industry: 16 की उम्र में शादी और 18 में तलाक, इस एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे की अपने जुड़वा बच्चों की परवरिश

By Bollywood halchal | Feb 07, 2025

उर्वशी ढोलकिया को कोमोलिका के नाम से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस को टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से जबरदस्त फेम मिला था। वह उस समय पर टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस वैंप थीं। जिसको विलेन के रूप में दर्शकों से खूब प्यार मिला था। साल 2013 में एक्ट्रेस टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं लंबे समय बाद अब अभिनेत्री ने एक बार फिर अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ के बारे में बात की।

कम उम्र में बनी जुड़वां बच्चों की मां
बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके जुड़वा बेटों क्षिजित और सागर ने कभी अपने पिता के बारे में नहीं पूछा। वहीं उनके हस्बैंड भी अपने बच्चों से कनेक्टेड नहीं थे। एक्ट्रेस की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी और दो साल बाद जब वह 18 की थीं, तो उन्होंने तलाक ले लिया। फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल निभाने के लिए उर्वशी घर-घर में फेमस हो गई थीं। एक्ट्रेस ने पहली बार अपने पहले पति से तलाक के बारे में बात की और बताया कि किस तरह से उन्होंने सिंगल मदर के रूप में अपने बच्चों को पाला है।

सालों बाद छलका दर्द
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके दोनों बेटों ने कभी भी अपने पिता के बारे में जानने का प्रयास नहीं किया। उर्वशी ने जब इस बार बात की तो बेटों ने कहा कि हम सब यह नहीं जानना चाहते हैं। फिर भी एक्ट्रेस ने दोनों बेटों को बताने की काफी कोशिश की। लेकिन वह कुछ भी जानना नहीं चाहते थे। जिसके बाद एक्ट्रेस भी इस बारे में भूल गईं कि उनको कुछ भी बात करना है। उर्वशी ने अपने एक्स हस्बैंड के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कभी भी अपने बच्चों के संपर्क में नहीं थी। जब बच्चे डेढ़ साल के हुए, तब भी उनकी अपने पापा से बात नहीं हुई। जब एक्ट्रेस 18 साल की हुईं तो वह एक मां होने के साथ-साथ पिता भी बन चुकी थीं।

एक्ट्रेस ने खुद के साथ किया ऐसा
उर्वशी ढोलकिया ने बताया कि डिवोर्स के बाद वह टूट गई थीं और एक समय ऐसा भी था। जब उन्होंने खुद को एक महीने के लिए कमरे में बंद कर लिया था। जिससे कि वह डिवोर्स के बाद खुद को शांत कर सकें। इस दौरान उन्होंने किसी से भी बात नहीं की और विचार किया कि इस मामले में आगे कैसे बढ़ना है। एक्ट्रेस को हाल ही में सुपरहीरो वेब सीरीज 'पावर ऑफ पांच' में देखा गया था। इसमें उर्वशी ने डीजीपी आस्मा मजहर का किरदार निभाया है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.