होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: मोहित रैना ने महादेव बन दर्शकों के दिलों में बनाई थी जगह, अब ओटीटी और बॉलीवुड में मचा रहे हैं धूम

By Bollywood halchal | Aug 15, 2024

महादेव की किरदार निभाकर लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता मोहित रैना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जम्मू में पले-बढ़े मोहित रैना ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन मोहित को असली पॉपुलैरिटी 'देवों के देव - महादेव' में महादेव के किरदार से मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि एक्टर ने 21 साल के करियर में टेलीविजन, फिल्म और वेब सीरीज में बेहद शानदार काम किया है। एक्टर ने साल 2004 में टीवी शो अंतरिक्ष से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

महादेव बनकर छाए अभिनेता
साल 2008 में मोहित रैना ने कॉमेडी ड्रामा 'डॉन मुथु स्वामी' में जय किशन की भूमिका निभाई थी। लेकिन मोहित की किस्मत का सितारा तब चमका, जब उन्हें 'देवों के देव - महादेव' में काम करने का मौका मिला। इस शो में एक्टर ने महादेव का रोल प्ले कर दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली। वहीं टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद अब एक्टर ओटीटी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं। मोहित रैना ने जीE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'काफिर' से वेब डेब्यू किया था।

इसके अलावा मोहित रैना को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें दर्शकों की खूब तारीफ मिली थी। ओटीटी पर 'शिद्दत' और 'मिसेज सीरियल किलर' जैसे कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में अभिनेता दिखाई दे चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्टर को 'द फ्रीलांसर' में देखा गया था, जोकि साल 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में मोहित रैना के काम को काफी पसंद किया गया था।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.