'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, अभिनेत्री अपने पति जीत करनानी से शादी के सात साल बाद अलग हो रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि की है। नवीना बोले ने बताया कि वह और जीत डिवोर्स ले रहे हैं। इतना ही नहीं नवीना ने तलाक लेने का कारण भी बताया है। एक्ट्रेस ने तलाक की खबरों को कंफर्म करते हुए अपने और जीत करनानी के रिश्ते में आई खटास का भी खुलासा किया।
पति से अलग रह रही हैं नवीना
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवीना ने अपने अलगाव की पुष्टि की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने और जीत ने मिलकर आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। नवीना बोले ने बताया कि दोनों अलग हो गए और इस रिश्ते के खत्म होने के कारण दोनों के बीच आने वाली दूरियां थीं। दोनों का साथ में समय बिताना कम हो गया। अभिनेत्री ने बताया कि दोनों अपनी बेटी की को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे। नवीना के मुताबिक वह 3 महीने से अपने पति से अलग रह रही हैं और बस कानूनी प्रोसेस बचा है।
पति से तलाक ले रही हैं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर नवीना ने कुछ न्यूज पेपर्स की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'हां ऐसा हुआ है। यह सच है कि जिंदगी चलती रहती है और सब कुछ अच्छे के लिए होता है'। एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद कुछ सेलिब्रिटी दोस्तों ने उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं। तो वहीं नवीना बोले के फैंस के बीच हलचल पैदा हो गई है। रिद्धिमा तिवारी में एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'लव एंड लाइट' लिखा।
साल 2017 में की थी शादी
बता दें कि एक्ट्रेस नवीना बोले और जीत करनानी ने साल 2017 में शादी रचाई थी। शादी के दो साल बाद यानी की 2019 में कपल ने इस दुनिया में बेटी का वेलकम किया था। कपल की बेटी का नाम किमायरा है। नवीना ने 'मिले जब हम तुम', 'इश्कबाज', 'जीनी और जूजू', 'परशुराम', 'सजन रे झूठ मत बोलो' और 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' जैसे टीवी शो में काम किया है।