होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Industry: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते पर की खुलकर बात, झगड़े की भी बताई वजह

By Bollywood halchal | Feb 18, 2025

टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने कई हिट टीवी शोज में काम किया है। रश्मि देसाई 'उतरन' और रियेलिटी शो 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस का यह सीजन सबसे ज्यादा हिट सीजन माना जाता है। फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं रश्मि इन दिनों रीजनल सिनेमा में भी काम कर रही हैं। उनको हाल ही में गुजराती फिल्म 'मॉम तने नहीं समझे' में भी देखा गया था। बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि देसाई का दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से झगड़ा भी काफी चर्चा में था। जिस पर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

बिग बॉस 13 में दिखा था रश्मि-सिद्धार्थ का झगड़ा
हाल ही में रश्मि देसाई भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आईं। जहां पर रश्मि ने सिद्धार्थ शुक्ला से अपने झगड़े के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने और सिद्धार्थ ने साथ में काम किया था और उस दौरान उनका एक्सपीरियंस काफी अलग रहा। लोगों ने बिग बॉस 13 में हमें अलग-अलग लाइट में देखा, जहां पर हम लड़ते थे क्योंकि यह हमारा इतिहास था। रश्मि और सिद्धार्थ ने करीब 2 साल तक साथ में काम भी किया। इस दौरान दोनों के बीच मतभेद इतना बढ़ते गए कि दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था।

रश्मि देसाई ने बताया कि उन्होंने करीब 9 महीनों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। सिद्धार्थ और रश्मि के बीच अनबन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते थे। लेकिन फिर भी उन्होंने प्रोफेशनल तरीके से साथ में काम किया था। सिद्धार्थ एक शानदार को-एक्टर थे, जिसके साथ उन्होंने काम किया है। रश्मि ने कहा कि सिद्धार्थ का दिल साफ और अच्छा था। लेकिन साल 2018 रश्मि के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। जब बिग बॉस में फैमिली वीक था, तो सिद्धार्थ रश्मि को पानी देने आए, क्योंकि उनको पता था कि वह किस दौर से गुजर रही हैं।

एक्ट्रेस रश्मि देसाई दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए कहती हैं कि हम आंखों ही आंखो में बात करते थे। हमारे बीच एक अनकहा रिश्ता था, जिसकी वह इज्जत करती हैं। उनकी भांजी भी सिद्धार्थ से बहुत प्यार करती थी और अक्सर अभिनेता से मिलने सेट पर जाती थी। वह भी उसके साथ खेलते थे। क्योंकि सिद्धार्थ को बच्चे बहुत पसंद थे। भले ही रश्मि और सिद्धार्थ के बीच मनमुटाव था, लेकिन वह उनकी भांजी के साथ काफी फ्रेंडली थे। रश्मि ने कहा कि मैंने भी दोनों को बात करने से कभी नहीं रोका। बता दें कि 02 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.