होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Gossip: कांटा लगा गाने से शेफाली जरीवाला को रातोंरात मिली थी शोहरत, तकलीफ को याद कर सिहर उठीं एक्ट्रेस

By Bollywood halchal | Aug 05, 2024

आज से करीब 22 साल पहले शेफाली जरीवाला आइटम सॉन्ग करके हर तरफ छा गई थीं। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने सुपरहिट म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से हर तरफ अपनी पहचान बना ली थी। इस गाने से वह रातों-रात नेशनल सेंसेशन बन गई थीं। हालांकि गाने की जबरदस्त सफलता के बाद भी शेफाली जरीवाला सालों के लिए पर्दे से गायब हो गई थीं। दरअसल, फेम कमाने के बाद उनके पेरेंट्स ने शेफाली को पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा और इस तरह से एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली। वहीं सालों बाद वह बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची और एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं।

किया शॉकिंग खुलासा
हाल ही में शेफाली जरीवाला पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आईं। शेफाली और पारस बिग बॉस 13 में को-कंटेस्टेंट और दोस्त थे। पारस के पॉडकास्ट में शेफाली ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। साथ ही एक्ट्रेस ने अपना दर्द बांटा, जो उनको सिर्फ 15 साल की उम्र में झेलना पड़ा था। इसके अलावा इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपने सुपर सक्सेसफुल आइटम सॉन्ग के बारे में भी बात की।

आर्थिक तंगी से गुजरा था शेफाली का परिवार
शेफाली जरीवाला ने कांटा लगा गाने को लेकर कहा कि किसी भी आर्टिस्ट को अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। उनको कांटा लगा गाने से पहचान मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनका पहला प्रोजेक्ट था, जोकि जबरदस्त हिट रहा। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग आज भी उनको उसी गाने के लिए याद रखें। शेफाली ने बताया कि जब उन्होंने यह गाना किया था, तो उनका परिवार फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा था।
 
उनके पिता ने अपना सारा पैसा खो दिया था और मां बैंक में काम करती थीं। वहीं शेफाली की बहन कॉलेज की पढ़ाई कर रही थीं और उनके कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा थी। कॉलेज की फीस भरने के लिए उनकी मां ने अपनी चूड़ियां तक गिरवीं रख दी थीं। तब एक्ट्रेस ने तय तक लिया था कि वह अपनी मां को ढेर सारी चूड़ियां दिलाएंगी कि उनकी मां डिसाइड न कर पाएं कि वह कौन सी चूड़ियां पहनें।

मिर्गी के दौरे
एक्ट्रेस ने बताया कि उनको मिर्गी के दौरे पड़ते थे। शेफाली कहती हैं, कि यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है जोकि जेनेटिक भी हो सकती है। इसके लक्षण दौरे होते हैं। मिर्गी के दौरे ज्यादा स्ट्रेस के कारण होते हैं। उन्होंने बताया कि जब आपका दिमाग स्ट्रेस को हैंडल नहीं कर पाता है, तो ऐसा होता है। शेफाली जरीवाला ने बताया कि पहली बार जब उनको दौरा पड़ा था, तो वह महज 15 साल की थीं। उनको उस दौरान एग्जाम के कारण ओवरस्ट्रेस हो गया था।
 
हालांकि आज के समय में अच्छे डॉक्टर और दवाइयां हैं। शेफाली ने बताया कि पिछले 20 साल से उनको दौरे नहीं पड़े हैं और अब उन्हें दवाइयां लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर इसे मैनेज किया है। मिर्गी के दौरे से बचने के लिए अच्छा खाना, वर्कआउट, मेंटल वर्क बहुत जरूरी होता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.