होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Industry: धनश्री वर्मा से कंपैरिजन पर सुरभि चंदना ने दिया मजेदार जवाब, जानिए क्या बोली एक्ट्रेस

By Bollywood halchal | Aug 17, 2024

आपने भी सुना होगा कि इस दुनिया में एक शक्ल में कई लोग होते हैं। कई फिल्मों में आपने यह बात सुनी होगी। अब एक शक्ल के 7 लोगों का तो पता नहीं, लेकिन 2 लोग तो जरूर होते हैं। टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्ट्रेस सुरभि चंदना एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने साइड रोल से टीवी पर अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन अपनी मेहनत और एक्टिंग के चलते वह टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं। सुरभि के शोज हिट रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस को एकता कपूर के शो नागिन में लीड रोल में देखा जा चुका है। लेकिन इतना नेम और फेम कमाने के बाद भी एक्ट्रेस को इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से कंपेयर किया जाता है।

दरअसल, अक्सर सुरभि चंदाना की तस्वीर को यूजर्स सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा की तस्वीर के साथ जोड़कर पोस्ट कर देते हैं। जोकि दिखने में काफी हद तक एक जैसी नजर आती हैं। फैंस से लेकर यूजर्स तक का यह मानना है कि सुरभि और धनश्री का चेहरा काफी मिलता-जुलता लगता है। वहीं जब सुरभि से यह सवाल किया गया कि उनका धनश्री के साथ कंपैरिजन किया जाता है, तो एक्ट्रेस ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया।

एक यूजर का कमेंट रीड करवाते हुए सुरभि को बताया गया कि क्या आप और धनश्री सोल सिस्टर्स हैं, क्योंकि आप धनश्री की कार्बन कॉपी है। एक्ट्रेस ने कहा कि हो सकता है हम दोनों एक जैसे लगते हों, क्योंकि कहा जाता है कि 7 लोग एक जैसे दिखते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ये बहुत लोगों से सुना है और वह धनश्री से मिलना भी चाहती हैं, क्योंकि वह उनसे आज तक नहीं मिली हैं। लेकिन जब लोग मुझे तस्वीरें भेजते हैं, तो मुझे भी लगता है। मैं धनश्री से मिलकर एक फोटो क्लिक करवाउंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें भी लगता है कि इस दुनिया में 7 लोग एक जैसे दिखते हैं, तो उनको एक मिल गया है और अभी 6 लोगों को और ढूंढना है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.