फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इन दिनों ढेर सारी फाइट और ड्रामा देखने को मिल रहा है। अक्सर ही घर के सदस्य एक-दूसरे के साथ भिड़ते दिखाई देते हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में घर के सदस्यों को अविनाश मिश्रा और अरफीन खान ने उनके काम के आधार पर उन्हें रैंक दिए। जिसमें रजत दलाल पहले नंबर और विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर रहे। वहीं मुस्कान बामने और तजिंदर बग्गा को लास्ट नंबर मिले। ऐसे में मुस्कान बामने, तजिंदर बग्गा और सारा खान में से कोई एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है। वहीं राशन टास्क के दौरान एक बार फिर करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच खतरनाक लड़ाई हुई। इस लड़ाई के बाद से घर में जबरदस्त तमाशा हुआ।
करण वीर-अविनाश मिश्रा में युद्ध
बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक टास्क की घोषणा की थी। इस टास्क में अविनाश और अरफीन को खुश करने के लिए अन्य घरवालों को अपनी सबसे खास चीजों का बलिदान देना था। यदि अरफीन और अविनाश बलिदान से खुश होते हैं, तो दोनों तय करेंगे कि किस घर वाले को क्या और कितना राशन देना है। वहीं अगर दोनों बलिदान से खुश नहीं हुए तो पूरे हफ्ते का खाना नहीं दिया जाएगा। राशन देने की जिम्मेदारी पूरी तरह से अविनाश और अरफीन पर थी। इस टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच जमकर बहस हुई। यह बहस इसलिए हुई क्योंकि अविनाश ने शिल्पा द्वारा की गई राशन की मांग को ठुकरा दिया था।
राशन को लेकर बवाल
बता दें कि राशन के लिए शिल्पा शिरोडकर ने अपनी बेटी और पति की तस्वीर को अग्निकुंड में डाल दिया था। जिसके कारण वह इमोशनल हो गई थीं। शिल्पा ने विवियन के लिए कॉफी, करणवीर के लिए चिकन और सभी घरवालों के लिए राशन की मांग थी। लेकिन अविनाश मिश्रा ने उनको खाना देने से मना कर दिया। जिस पर करण भड़क जाते हैं और उनका अविनाश से झगड़ा होने लगता है। दरअसल, अविनाश, करण वीर को चुप रहने के लिए बोल रहे थे, क्योंकि करण लगातार अविनाश को टोक रहे थे कि क्या करना है।
इस पर अविनाश ने जब करणवीर को चुप रहने के लिए कहा तो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अबे बाप हूं अच्छे से बात कर, रायपुर याद आ रहा है।' जिसके बाद राशन टास्क शुरू होने तक भी दोनों के बीच बहस जारी रहती है औऱ इन दोनों के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है।