टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा रही दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को इंज्वॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया और यू-ट्यूब ब्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ टच में बनी रहती हैं। बता दें कि हाल ही में दीपिका ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसको सुनकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दीपिका ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हमेशा के लिए एक्टिंग करियर को छोड़ रही हैं। इस बयान के सामने आते ही यह आग की तरह फैल गया।
क्या एक्टिंग छोड़ रही हैं दीपिका
हालांकि इसके बाद सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस कुछ समय के लिए एक्टिंग से से दूरी बनाई हैं। बता दें कि इस खबर के फैलने के बाद दीपिका ने अपनी बात पर सफाई पेश की हैं। दीपिका ने बताया कि उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है। क्योंकि वह अपना अधिक से अधिक समय अपने आने वाले बच्चे को देना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें भी हाल ही में एक्टिंग को करियर के तौर पर छोड़ने की खबर मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि इनके बयान को गलत तरह से लिया गया है।
ओल्ड पर्सन हूं मैं- दीपिका कक्कड़
दीपिका ने बताया कि उनको हमेशा से एक हाउसवाइफ बनना था। वह चाहती हैं कि शोएब ऑफिस जाएं और वह घर पर रहकर उनके लिए नाश्ता तैयार करें। लेकिन ऐसा नहीं है कि वह आगे काम नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा हो सकता है कि वह आने वाले 4-5 साल तक काम न करें। लेकिन अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर आता है कि तो वह इसको एक्सेप्ट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 4-5 साल अपने बच्चे को देना चाहती हैं। दीपिका ने कहा कि वह एक ओल्ड पर्सन हैं। क्योंकि उनके हिसाब से बच्चे के जन्म के बाद उसे अपनी मां की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।