होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: मुनव्वर फारूकी ने दुनिया से क्यों छिपाकर रखा दूसरा निकाह, कॉमेडियन ने बताया किस बात का था डर

By Bollywood halchal | Mar 20, 2025

स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में आ गई थी। बिग बॉस की कंटेस्टेंट आयशा खान ने कॉमेडियन पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया था। हालांकि अब मुनव्वर महजबीन कोटवाला के साथ दूसरा निकाह कर चुके हैं। वह अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दूसरा निकाह दुनिया से क्यों छिपाया। वहीं कॉमेडियन ने दहेज प्रथा पर भी अपनी राय रखी।

सना खान के पॉडकास्ट में पहुंचे कॉमेडियन मुनव्वर
रमजान के मौके पर सना खान और मुफ्ती अनीस के पॉडकास्ट का कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हिस्सा बने। अनीस ने बताया कि उन्होंने देखा है कि कॉमेडियन न सिर्फ अपने परिवार बल्कि गांव के लोगों की भी मदद करते हैं। वह एक लिफाफे में निश्चित धनराशि लोगों में वितरित करते हैं। इस पर कॉमेडियन ने कहा कि उनको लगता है कि जब कोई आपके पास आए, तो उसे खाली हाथ वापस नहीं जाने देना चाहिए। अगर अल्लाह ने उसको आपके पास भेजा है, तो आपको उसकी मदद करनी चाहिए।

दहेज प्रथा पर क्या बोले मुनव्वर
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने दहेज प्रथा पर बात करते हुए कहा कि दहेज नहीं लेना चाहिए और न शादियों पर खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे कई लोग मिले, जिन्होंने कहा कि बच्चे की शादी के लिए पैसों की जरूरत है। मैंने भी शादी की और एक छोटा सा फंक्शन रखा था। कॉमेडियन ने कहा कि हम सब अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं, इसलिए जब मौका मिले, तो हाथ को देने वाला रखना चाहिए।

महजबीन से निकाह को क्यों छिपाया
बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनको समय में डर लग रहा है कि अगर उनको और महजबीन को किसी की नजर लग गई तो। मुनव्वर ने कहा कि उनको नजर से इतना डर लगता है, जितना कि मौत से भी नहीं लगता है। इसलिए वह खुद को दूसरों की नजर से दूर रखने की कोशिश करते हैं। मुनव्वर की महजबीन से दूसरी शादी है, मुनव्वर का पहली शादी से एक बेटा भी है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.