इन दिनों टीवी की पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' समय के साथ रोमांचक होता जा रहा है। शुरूआत में यह शो 'लाफ्टर शेफ 2' से टीआरपी में पिछड़ गया। लेकिन धीरे-धीरे यह शो दर्शकों का प्यार बटोरने में कामयाब हो रहा है। इस शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग स्किल्स का जलवा दिखा रहे हैं। हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंस को शो से बाहर कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि शो से किस कंटेस्टेंट को बाहर किया गया है।
शो से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट
बता दें कि 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री आयशा जुल्का बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल हुई थीं। लेकिन महज 10 दिनों के अंदर आयशा का सफर खत्म हो गया। ब्लैक एप्रन चैलेंज में आयशा को दीपिका कक्कड़ और फैजू के साथ एक राउंड का सामना करना पड़ा। इस दौरान मास्टरशेफ जजों को उनकी सरसों की चटनी बहुत पसंद आई, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया अधपका चिकन जजों को जरा भी पसंद नहीं आया।
एलिमिनेशन की वजह
फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से मशहूर हुईं अभिनेत्री आयशा जुल्का को शो के जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने अधपका चिकन परोसने की वजह से एलिमिनेट कर दिया। ब्लैक एप्रन चैलेंज में दीपिका कक्कड़, फैजू और आयशा को चुनौती दी गई थी। जिसमें आयशा फेल हो गईं।
क्या था ब्लैक एप्रन चैलेंज
शो के इस राउंड में तीनों कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग तरह के नॉनवेज बनाने का टास्क मिला था। जिसमें दीपिका कक्कड़ को मछली, आयशा जुल्का को चिकन और फैजू को मटन बनाने का टास्क मिला था। इस चैलेंज को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार ने डिश में कुछ स्पेशल इंग्रीडिएंट्स जोड़ने का इंस्ट्रक्शन दिया। जिसके बाद दीपिका ने बंगाली सॉस के साथ मछली परोसी, जोकि जजों को बहुत पसंद आई। वहीं फैजू का मटन भी ठीकठाक रहा। लेकिन आयशा का चिकन अधपका रह गया।
फैजू और आयशा में कड़ी टक्कर
बता दें कि सभी कंटेस्टेंट्स की डिश चखने के बाद जजों ने दीपिका कक्कड़ को सेफ कर लिया और फिर जब एलिमिनेशन की बारी आई, तो फैजू और आयशा जुल्का के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। आखिरकार जजों ने आयशा जुल्का को शो से बाहर करने का फैसला लिया और फैजू को बचा लिया। फिलहाल, आयशा के एलिमिनेशन के बाद अब शो में बचे हुए सेलिब्रिटीज के बीच कॉम्पिटिशन अधिक रोमांचक हो गया।