Entertainment: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग नजर आईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हाल ही में तिप्ति डिमरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी दौरान अब अभिनेत्री अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के संग स्पॉट हुई हैं।

Bollywood Halchal Dec 16, 2024

बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपने बोल्डनेस और हुस्न से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती हैं। अभिनेत्री रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आई थीं। जिसके बाद वह नेशनल क्रश बन गई थीं। वहीं हाल ही में तृप्ति डिमरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी दौरान अब अभिनेत्री अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के संग स्पॉट हुई हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक्ट्रेस और सैम एक कैफे से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं और तभी पैपराजी उनको घेर लेते हैं।


कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की टीशर्ट और जींस में नजर आ रही हैं, तो वहीं सैम मर्चेंट व्हाइट टीशर्ट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तृप्ति डिमरी पैपराजी को देखते हुए उनको फोटोज क्लिक करने से मना करने लगती हैं। वहीं इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'वाह क्या बात है।' तो वहीं अन्य ने लिखा, 'चलो नेशनल क्रश को भी बॉयफ्रेंड मिल गया।'


एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2017 में आई फिल्म 'मॉम' से की थी। इसके बाद साल 2018 में वह फिल्म 'लैला-मजनू' में दिखी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन तृप्ति की फिल्म 'बुलबुल' को लोगों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से तृप्ति डिमरी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। इसके बाद वह कला, एनिमल, विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं तृप्ति डिमरी के पाइपलाइन में कई फिल्में शामिल हैं। ऐसे में एक्ट्रेस साल 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाने को तैयार हैं।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g