Pahalgam Terror Attack: माहिरा खान ने पहलगाम टेरर अटैक पर जताया दुख, फिर कुछ घंटों बाद डिलीट किया पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की भयावहता ने न सिर्फ भारत ही बल्कि दूसरे देशों में भी शोक की लहर फैला दी। वहीं इस आतंकी हमले पर पाकिस्तानी कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दुख जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए इस आतंकी हमले को 'कायराना हरकर' करार दिया है और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जताई है।
माहिरा खान ने दिया अपना रिएक्शन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहलगाम में हुए इस भीषण हमले की आलोचना करते हुए लिखा कि हिंसा दुनिया के किसी भी कोने में हो, वह सिर्फ कायरता की निशानी होती है। उन्होंने यह इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया था। इसमें एक्ट्रेस ने पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए गहरा दुख प्रकट किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम की वादियों में यह आतंकी हमला उस समय हुआ था, जब कुछ पर्यटक बाइसारन घाटी में सैर के लिए गए थे। तभी आतंकियों ने अचानक से पहाड़ियों से उतरकर फायरिंग शुरूकर दी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी कलाकारों का रिएक्शन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के अलावा वहां के दूसरे नामी कलाकारों ने भी पहलगाम की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता फवाद खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पीड़ितों के लिए प्रार्थनी की और कहा कि यह हमला सिर्फ क्रूरता का प्रतीक नहीं है बल्कि यह मानवता के लिए भी बड़ा धक्का है। वहीं हानिया आमिर ने कहा कि जब मासूमों की दुनिया में कहीं भी जानें जाती हैं, तो उसकी पीड़ा हम सभी को होती है। एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई है कि हम सब मिलकर इंसानियत को प्राथमिकता देंगे।
माहिरा खान के फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
बता दें कि एक्ट्रेस माहिरा के फैंस ने उनके इस कदम की सराहना की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने माहिरा खान को इंसानियत की आवाज बताया और कहा कि यह समय संवेदना और एकजुटता दिखाने का है, न कि नफरत फैलाने का। तो वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि भले ही माहिरा खान देश से नहीं हैं, लेकिन उनके इस बयान के उनको भारत से जोड़ दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस सुपरहिट फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने अभिनेता फवाद खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था। यह फिल्म न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पसंद की गई थी।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।