Entertainment: 'कन्नेडा' वेब सीरीज में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे जीशान अय्यूब, पैसे के लिए करते हैं खराब रोल

कन्नेडा' वेब सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनको कभी भी पुलिस वाले का रोल पसंद नहीं आया। लेकिन इस वेब सीरीज में एक पुलिस वाले के किरदार ने उनको मजबूर कर दिया।

Bollywood Halchal Mar 18, 2025

इस सप्ताह ओटीटी पर कई सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें से एक वेब सीरीज 'कन्नेडा' आ रही है। यह वेब सीरीज कनाडा गए एक युवा के गैंगस्टर बनने पर बेस्ड है। इस सीरीज में परमीश वर्मा लीड रोल में हैं। वहीं इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं। उन्होंने बताया कि वह ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आते हैं, जहां पर उनको फाइनेंशियल सिक्योरिटी की टेंशन न करनी पड़ी। इसलिए वह खराब या अधूरे रोल के लिए भी आसानी से राजी हो जाते हैं।


'कन्नेडा' वेब सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनको कभी भी पुलिस वाले का रोल पसंद नहीं आया। लेकिन इस वेब सीरीज में एक पुलिस वाले के किरदार ने उनको मजबूर कर दिया। अभिनेता जीशान ने कहा कि आमतौर पर पुलिस वालों को मजबूत दिखाया जाता है। लेकिन एक कमजोर पुलिस वाले का रोल निभाने में कुछ नया करने के लिए उत्साहित किया।


क्या पैसों के लिए खराब किरदार भी करते हैं एक्टर

अभिनेता जीशान की मानें, तो उनको अक्सर ऐसे किरदार दिए जाते हैं जो या तो मजबूत नहीं होते हैं या फिर पूरे नहीं होते हैं। लेकिन जीशान अय्यूब का मानना है कि कमजोर किरदार को भी अभिनय के दम पर अच्छा बनाया जा सकता है। एक्टर ने बताया कि स्कूप वेब सीरीज में उनको अपने किरदार को एक्सप्लोर करने में मजा आया था। क्योंकि यह रोल काफी अच्छे से लिखा गया था। लेकिन मुश्किल तब होती है, जब आपके किरदार में कुछ भी नहीं होता है। तब आपसे कहा जाता है कि आप अच्छे अभिनेता हैं और इस किरदार के साथ करें।


जब एक्टर से पूछा गया कि इस तरह की हालात में उनके प्रोजेक्ट चुनने की क्या वजह हो सकती है। जिस पर अभिनेता ने कहा कि वह ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आते हैं, जहां पर उनको फाइनेंशियल सिक्योरिटी के बारे में न सोचना पड़े। क्योंकि कभी-कभी रसोईघर काम से ज्या अहम हो जाता है। इसलिए ऐसे किसी प्रोजेक्ट या स्क्रिप्ट के लिए राजी होने के लिए कई कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब कुछ सालों बाद वह फाइनेंशियली मजबूत या स्थिर हो जाएंगे। तब वह कहेंगे कि उनको अच्छी एक्साइटेड करने वाली स्क्रिप्ट चाहिए।


कब रिलीज हो रही 'कन्नेडा'

बता दें कि करीब डेढ़ दशक से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा सीरीज और टीवी शो पर भी काम किया है। वर्तमान समय में जीशान अपनी अपकमिंग सीरीज 'कन्नेडा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें जीशान के अलावा परमीश वर्मा, रणवीर शौरी, आदर मलिक, अरुणोदय सिंह और जैस्मिन बाजवा हैं। यह सीरीज 21 मार्च को स्ट्रीम होगी।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g