Celebrity MasterChef बना कंट्रोवर्सी का अड्डा, राजीव और निक्की के बीच हुई जबरदस्त फाइट

टीवी इंडस्ट्री का फेमस रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के मजेदार टास्क और सितारों की मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लेकिन एंटरटेनमेंट के साथ ही यह शो कंट्रोवर्सी का अड्डा बनता जा रहा है। बता दें कि हाल ही में शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है। जिसमें निक्की तंबोली और राजीव अदातिया के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है।
राजीव पर भड़की निक्की तंबोली
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के प्रोमो में देखने को मिला कि जज रणबीर बराड़ कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि कौन सा टीम मेंबर सबसे खराब प्रदर्शन कर रहा है। तब राजीव अदातिया बिना झिझके निक्की तंबोली का नाम लेते हैं। राजीव की बात सुनकर निक्की गुस्सा हो जाती हैं और टास्क के दौरान जब राजीव को डिश बनाने में परेशानी होती है, तो निक्की उन पर भड़क जाती हैं। ऐसे में निक्की राजीव को ताना मारते हुए कहती हैं कि यहां पर लोगों को सिर्फ बातें करना आता है लेकिन वह काम में बिलकुल बेकार हैं।
वह राजीव को मराठी भाषा में 'बाव्रत' कहती हैं, जिसका मतलब होता है बुद्धि की कमी है। शो के एक सीन में जब राजीव अदातिया पेंट्री में सब्जियों को पहचानने में असमर्थ होते हैं, तो निक्की का गुस्सा बढ़ जाता है। निक्की राजीव को तंज कसते हुए कहती हैं कि तुझको पता नहीं है क्या अंग्रेज की औलाद। जिस पर राजीव पलटकर निक्की पर चिल्ला देते हैं और दोनों के बीच में झगड़ा बढ़ जाता है।
पहले भी हो चुके हैं झगड़े
बता दें कि इससे पहले भी निक्की तंबोली की शो के अन्य कंटेस्टेंट्स से झड़प हो चुकी है। कुछ दिन पहले निक्की की गौरव खन्ना से बहस हो गई थी। वहीं पिछले सप्ताह इस शो से चंदन प्रभाकर को एलिमिनेट कर दिया था। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निक्की और राजीव अदातिया की फिर से दोस्ती हो पाती है या नहीं। आने वाले एपिसोड्स में और क्या देखने को मिलेगा यह देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।