TV Industry: मास्टर शेफ से टीवी पर वापसी कर रहीं दीपिका कक्कड़, विकास खन्ना की बात सुन छलके एक्ट्रेस के आंसू

सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे शो 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' से दीपिका कक्कड़ दर्शकों के बीच वापसी कर रही हैं। इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। इन प्रोमो से पता चल रहा है कि इस शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे नजर आने वाले हैं।

Bollywood Halchal Jan 07, 2025

टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पिछले कुछ सालों से एक्टिंग से दूर हैं। वह अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं। लेकिन अब लंबे समय बाद दीपिका कक्कड़ अपने फैंस के बीच वापसी कर रही हैं। लेकिन इस बार दीपिका एक्टिंग करती नहीं बल्कि खाना बनाती नजर आएंगी। सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे शो 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' से दीपिका कक्कड़ दर्शकों के बीच वापसी कर रही हैं। इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। इन प्रोमो से पता चल रहा है कि इस शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे नजर आने वाले हैं।


सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़

सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ भी नजर आ रही हैं और उनको फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में मेकर्स ने यह प्रोमो जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री दीपिका शेफ विकास खन्ना की बात सुनकर इमोशनल हो जाती हैं। वहीं इस प्रोमो के बाद दीपिका एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं।


जजेस को पसंद आई दीपिका की डिश

बता दें कि जारी किए गए प्रोमो में दीपिका खाना बनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार आकर उनसे कहते हैं कि वह पीछे चल रही हैं, तो क्या उसने पास कोई दूसरा प्लान है। तब दीपिका कक्कड़ कहती हैं कि उम्मीद है कि यह काम कर जाएगा। फिर दीपिका कक्कड़ शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार को डिश परोसती हैं। दीपिका की डिश खाकर विकास खन्ना इसे 'कत्ल' का टाइटल देते हैं। यह सुनकर दीपिका इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं।


फराह खान का रिएक्शन

दीपिका कक्कड़ को देखकर फराह खान हैरान हो जाती हैं और वह उनसे कहती हैं कि इसमें रो क्यों रही हो। जिसके जवाब में दीपिका कहती हैं, 'मैं आज हर उस महिला को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं, जिनको यह बोलकर दबा दिया जाता है कि अरे सिर्फ किचन में खाना ही तो बनाती है। हां मैं होम कुक हूं।' दीपिका की बात सुनकर फराह खान कहती हैं कि जो भी आपको ट्रोल करते हैं, उनको जवाब मिल गया है।


यूजर्स के कमेंट

शो में रोने को लेकर अब दीपिका फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि दीपिका कक्कड़ ऐसा सिम्पेथी के लिए कर रही हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसको ओवरएक्टिंग का टैग दे दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'ये रोने की दुकान है, हर बात पर बस रोना शुरू।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिसके घर में फैमिली मेंबर्स से ज्यादा हाउस हेल्प हैं, वो कह रही है कि मैं होम कुक हूं। सिम्पथी कार्ड खेलकर यह मास्टरशेफ की ट्रॉफी भी ले जाएगी।'



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g