TV Industry: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की बात से झाड़ा पल्ला, कहा- नहीं-नहीं वो तो...

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और अभिनेत्री तेजस्वी दोनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं अब एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की मां ने नेशनल टेलीविजन पर उनकी शादी की डेट को लेकर ऐलान किया। हालांकि अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में इसका दोष AI पर डाला है।

Bollywood Halchal Mar 22, 2025

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 में मिले थे और यह कपल चार साल से रिलेशनशिप में हैं। यह टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल्स हैं। अक्सर करण और तेजस्वी अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही के दिनों से दोनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं अब एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की मां ने नेशनल टेलीविजन पर उनकी शादी की डेट को लेकर ऐलान किया। दरअसल, यह खुलासा कुकिंग-बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में हुआ। इस शो में तेजस्वी प्रकाश बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। वहीं अब करण कुंद्र ने एक्ट्रेस की मां के खुलासे को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में इसका दोष AI पर डाला है।


क्या बोले करण कुंद्रा

बता दें कि एक्टर करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया यह एआई थी। उन्होंने कहा कि आज के समय में एआई इतना ज्यादा खतरनाक हो गया है कि बता नहीं सकते। करण कुंद्रा ने आगे कहा कि वह तेजस्वी की मां नहीं बल्कि एआई था। एक्टर ने इस साल शादी से इंकार भी नहीं किया। अभिनेता ने कहा कि यह मैंने नहीं बोला बल्कि एआई था। लोगों ने बिचारी आंटी का एआई बना डासा। इसके अलावा उन्होंने एआई को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया है।


शादी का प्लान

वहीं कुकिंग-बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें शो की होस्ट फराह खान तेजस्वी से उनकी शादी के बारे में पूछ रही हैं। जिस पर तेजस्वी की मां जवाब देती हैं, 'इसी साल हो जाएगा' ये सुनकर सभी लोगों ने ताली बजाई और उनको बधाई दी। तो वहीं एक्ट्रेस तेजस्वी भी शर्मा गईं और कुछ बोल नहीं पाई। इससे पहले एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा के साथ अपनी शादी का प्लान बताया था, जिसमें अभिनेत्री हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि वह कोर्ट मैरिज करेंगी। पिछले काफी समय से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक साथ हैं।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g